Yogi Adityanath led Uttar Pradesh government decided to suspend six types of allowances being provided to the UP government employees. The decision, which seems to have been taken in order to cut the government's expenditure, has come after the Chief Minister held a meeting with COVID-19 management Team-11 of the state.
कोरोना वायरस के चलते बने आर्थिक संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले 6 तरह के भत्तों को समाप्त करने का फैसला लिया है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया. सरकार के इस फैसले से राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को झटका लगा है. सरकार ने आदेश जारी कर नगर प्रतिकार, सचिवालय भत्ता, पीडब्लूडी के कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते, अवर अभियंताओं को मिलने वाले भत्तों को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया.
#UttarPradesh #YogiAdityanath #GovernmentEmployees #Allowance